चावल की खीर कैसे बनायें – गर्मियों में ठंडी ठंडी चावल की खीर का लुफ्त उठायें

चावल की खीर एक लजीज मिठाई है जो पुरे भारत में चाव से खायी जाती है।  जब भी घर पर महमान आये हो या कोई त्योंहार हो हम सभी आमतौर पर चावल की खीर बनाते हैं।

चावल की खीर एक ऐसी मिठाई है जिसको बनाने का हर सामान हर घर की रसोई में आराम से मिल जाता है।

चावल की खीर को भारत में अलग अलग नाम से जाना जाता है।अगर आप भी चावल की खीर को झटपट से बनाना चाहते हैं तो आप इस रेसिपी के साथ चावल की खीर बनाना सीखते हैं।

चावल की खीर कैसे बनायें